Wednesday, 30 November 2011

पति-पत्नी

पति- सोचा तुम्हें फोन कर लूं, तुम मुझे मिस कर रही होगी।
पत्नी- और वो जो मुझे 5 मिनट पहले लड़ के गये थे उसका क्या?
पति- ओह.. फिर घर का नम्बर लग गया।

Wednesday, 23 November 2011

मालिक_नौकर

मालिक (आलसी नौकर से)- यहां पर इतने सारे मच्छर गुन-गुन कर रहे हैं, तू उन्हें मार गिरा।
थोड़ी देर बाद मालिक- अबे साले नौकर के बच्चे मैंने तुझे मच्छर मारने को कहा अभी तक तूने मारे नही। वो अब भी गुन-गुन कर रहे हैं।
आलसी नौकर- मालिक मच्छर तो मैंने मार दिए थे। यह तो उनकी बीवियां हैं जो विधवा होकर रो रही हैं।

Friday, 18 November 2011

99 प्रतिशत नंबर आये

पत्नी (पति से)- अजी सुनते हो, पड़ोसवाले वर्मा जी की बेटी के 99 प्रतिशत नंबर आये हैं।
पति (पत्नी से)- अरे वाह, फिर 1 नंबर कहां गया?
पत्नी- वो हमारा बेटा लाया है!

Friday, 11 November 2011

पति-पत्नी

पत्नी- मैंने आपके जन्मदिन पर इतनी महंगी चीज खरीदी है कि आप देखते ही खुश हो जाएंगे।
पति- शुक्र है तुझे मेरा ख्याल तो आया दिखाओ।
पत्नी- अभी पहनकर आती हूं।

Thursday, 3 November 2011

संता की शादी

मां (संता से)- तुम 18 साल की लड़की देखकर शादी कर लो।
संता 2 बहू लेकर घर आता है।
मां- क्या हुआ?
संता- 18 की मिली नही तो 9-9 की 2 से शादी कर ली।

Friday, 28 October 2011

बीमारी

महिला (डॉक्टर से)- इनकी बीमारी ठीक करो, ये रात में जोर-जोर से मेरा नाम पुकारते हैं।
डॉक्टर- आप तो बहुत लक्की हो।
महिला- नही, कल इनकी बीवी मायके से लौटने वाली है।

Friday, 21 October 2011

डॉक्टर-मरीज

मरीज (डॉक्टर से)- मैं एक महीने से रोज 50 रुपये की दवा ले रहा हूं पर कोई फायदा नही हुआ।
डॉक्टर- कोई बात नही कल से मैं तुम्हें 40 रुपये की दवा दूंगा, 10 रुपये का फायदा होगा।

Friday, 14 October 2011

बाप - बेटी

बेटी – मैं पड़ोसी से प्यार करती हूँ और उसके साथ भाग रही हूँ !
बाप - थैंक्स…. मेरे पैसे और समय दोनों बच गए.
बेटी - मैं लैटर पढ़ रही हूँ …. जो मम्मी रखकर गई हैं ….. !

Thursday, 6 October 2011

डैडी-बेटा

डैडी : बेटे, मैंने दूसरा सिम कार्ड लिया है, नंबर नोट कर लो 99…
बेटा : ओके डैड, सेव कर लिया.
डैडी : किस नाम से सेव किया ?
बेटा : डैडी नं. 2 …!!!

Tuesday, 27 September 2011

सास -बहू

सास (बहू से) – “बेटी, आज से तुम मुझे अपनी माँ और अपने ससुर को पिता ही समझना.”
तभी दरवाजे की घंटी बजी.  बहू ने दरवाजा खोला तो देखा कि उसका पति आया है.
सास – “कौन आया है बेटी ?”
बहू – “माँ, भैया ऑफिस से आ गए … !”

Thursday, 22 September 2011

बेटी –बाप

बेटी – मैं पड़ोसी से प्यार करती हूँ और उसके साथ भाग रही हूँ !
बाप - थैंक्स…. मेरे पैसे और समय दोनों बच गए.
बेटी - मैं लैटर पढ़ रही हूँ …. जो मम्मी रखकर गई हैं ….. !