Friday, 28 October 2011

बीमारी

महिला (डॉक्टर से)- इनकी बीमारी ठीक करो, ये रात में जोर-जोर से मेरा नाम पुकारते हैं।
डॉक्टर- आप तो बहुत लक्की हो।
महिला- नही, कल इनकी बीवी मायके से लौटने वाली है।

Friday, 21 October 2011

डॉक्टर-मरीज

मरीज (डॉक्टर से)- मैं एक महीने से रोज 50 रुपये की दवा ले रहा हूं पर कोई फायदा नही हुआ।
डॉक्टर- कोई बात नही कल से मैं तुम्हें 40 रुपये की दवा दूंगा, 10 रुपये का फायदा होगा।

Friday, 14 October 2011

बाप - बेटी

बेटी – मैं पड़ोसी से प्यार करती हूँ और उसके साथ भाग रही हूँ !
बाप - थैंक्स…. मेरे पैसे और समय दोनों बच गए.
बेटी - मैं लैटर पढ़ रही हूँ …. जो मम्मी रखकर गई हैं ….. !

Thursday, 6 October 2011

डैडी-बेटा

डैडी : बेटे, मैंने दूसरा सिम कार्ड लिया है, नंबर नोट कर लो 99…
बेटा : ओके डैड, सेव कर लिया.
डैडी : किस नाम से सेव किया ?
बेटा : डैडी नं. 2 …!!!